सागर , दिसंबर 10 -- मध्यप्रदेश में सागर जिले की ढाना हवाई पट्टी पर मंगलवार को चाइम्स एविएशन एकेडमी का ट्रेनी एयरक्राफ्ट लैंडिंग के दौरान अनियंत्रित होकर रनवे से नीचे उतर गया और झाड़ियों में फंस गया। हादसे में एयरक्राफ्ट की नोज जमीन से टकराई, जिससे उसे नुकसान पहुंचा। हवाई पट्टी पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रेनी पायलट को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, हादसे के समय एयरक्राफ्ट को चाइम्स एविएशन एकेडमी का एक ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था। लैंडिंग प्रक्रिया के दौरान एयरक्राफ्ट का संतुलन बिगड़ गया और वह एक तरफ झुककर रनवे से नीचे आकर क्रैश हो गया।
इसी दौरान हवाई पट्टी पर सड़क दुर्घटना में घायल एक जवान को एयरलिफ्ट किया जा रहा था, जिसके कारण जिला प्रशासन के कई अधिकारी पहले से ही मौके पर मौजूद थे। वहीं खड़ी एम्बुलेंस से ट्रेनी पायलट को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। एकेडमी के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित