श्रीनगर , अक्तूबर 28 -- केंद्र सरकार ने गत सितंबर महीने में लेह में हुई हिंसा की न्यायिक जांच में सहयोग के लिए केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन में अपर सचिव रिग्जिन स्पालगोन की नियुक्ति की है।
लद्दाख मूल के अधिकारी श्री स्पालगोन पूर्व उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी. एस. चौहान की अध्यक्षता में चल रही जांच में संयुक्त सचिव के रूप में सहयोग करेंगे।
लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के बयान के अनुसार, यह नियुक्ति जांच कार्यवाही के सुचारू संचालन के लिए प्रशासनिक सहयोग को और मजबूत करेगी।
न्यायमूर्ति चौहान ने मंगलवार को आम जनता से अपील की कि वे इस घटना से संबंधित अपने बयान और साक्ष्य आयोग को प्रस्तुत करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित