पटना, सितंबर 27 -- केंद्रीय कपड़ा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने लेह में हुई हालिया हिंसा के लिए कांग्रेस पार्टी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ज़िम्मेदार ठहराते हुए उनके उपर देश में अशांति फैलाने के प्रयास करने का आरोप लगाया।
श्री सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए, कहा कि लेह की घटनाएँ राहुल गांधी के उकसावे का परिणाम हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश में गृहयुद्ध भड़काना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तर्ज पर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी पहले नेपाल और बांग्लादेश में हुई घटनाओं के समय इसी तरह के मुद्दे उठाए थे।
भाजपा नेता ने "आई लव मोहम्मद" विवाद पर बोलते हुए दावा किया कि विपक्षी नेता राजनीतिक लाभ के लिए संवेदनशील मुद्दों का फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और महबूबा मुफ़्ती जैसे नेताओं को भारत और बिहार के विकास की कोई चिंता नहीं है और ऐसे नेता राजनीतिक सत्ता के लिए लोगों को भड़काने पर ज़्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित