श्रीनगर , अक्टूबर 26 -- केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में रविवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। इस हादसे में हालांकि जान-माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गयी। भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार सुबह 7:30 बजे लेह में भूकंप आया। उन्होंने कहा कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई जबकि इसकी गहराई जमीन के नीचे 10 किलोमीटर पर थी।

इस भूकंप के परिणामस्वरूप किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

गौरतलब है कि इससे पहले 13 अक्टूबर की देर रात को भी इसी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई तथा इसकी गहराई 10 किलोमीटर पर स्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित