बेरूत , अक्टूबर 17 -- दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर इज़रायीली हवाई हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हुए हैं।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के आपातकालीन संचालन केंद्र ने कहा है कि गुरुवार को पूर्वी शहर शमुस्तर में इजरायल की ओर से किये गये हवाई हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं सिडोन जिले के ब्नाफौल में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जबकि नबातीह जिले के अंसार में छह अन्य लोग घायल हुए हैं।

लेबनान की आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने बताया कि इज़रायल ने स्थानीय समयानुसार रात लगभग नौ बजे हवाई हमला किया, जिसमें दक्षिणी लेबनान के अंसार, सिनाय और बसफूर गांवों के बीच वादी बसफूर में एक कंक्रीट मिक्सिंग प्लांट और एक खदान को निशाना बनाया गया।

चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार लेबनानी सेना के एक खुफिया सूत्र ने बताया कि इज़रायली वायु सेना ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर 31 हमले किये, हालांकि उन्होंने कोई और विवरण नहीं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित