नयी दिल्ली , जनवरी 01 -- लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने गुरुवार को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 29वें महानिदेशक का पदभार संभाल लिया। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह को जून 1991 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन मिला था। तीन दशकों से अधिक के अपने विशिष्ट सैन्य कार्यकाल के दौरान उन्होंने विविध परिचालन परिस्थितियों में कमान, स्टाफ और नेतृत्व से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया है।
संगठन के प्रवक्ता ने बताया कि महानिदेशक सीमा सड़क संगठन का पदभार संभालने से पहले वह एक वरिष्ठ नेतृत्व पद पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने इंजीनियरिंग क्षमताओं को सुदृढ़ करने और अवसंरचना विकास की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया।
पदभार ग्रहण करने के अवसर पर नए महानिदेशक ने सभी रैंकों और अस्थायी श्रमिकों के अथक प्रयासों, पेशेवरता और प्रतिबद्धता की सराहना की।
सीमा सड़क संगठन की स्थापना 7 मई 1960 को देश के सबसे दूरस्थ, दुर्गम और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में रणनीतिक अवसंरचना के विकास के लिए की गयी थी। इसके बाद से यह संगठन इस संदर्भ में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित