नयी दिल्ली , अक्टूबर 31 -- आईवियर रिटेल आउटलेट की सीरीज चलाने वाली कंपनी लेंसकार्ट ने शुक्रवार को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) खुलने से पहले बड़े निवेशकों को इक्विटी जारी कर 3,268.36 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि 147 बड़े निवेशकों को 8,13,02,412 इक्विटी शेयर के बदले उसने यह राशि जुटायी है। दो रुपये अंकित मूल्य वाले ये शेयर 402 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किये गये। इन बड़े निवेशकों में घरेलू और वैश्विक संस्थागत निवेशक भी शामिल हैं।

कंपनी का आईपीओ आज खुला है और मंगलवार चार नवंबर तक जारी रहेगा। आईपीओ के तहत 9,97,61,257 शेयर बिक्री के लिए रखे गये हैं। कंपनी ने प्रति शेयर 382 रुपये से 402 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है। कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से के तहत प्रति शेयर 19 रुपये की छूट मिलेगी।

बड़े निवेशकों को जारी कुल 8.13 करोड़ इक्विटी शेयरों में से 2.87 करोड़ (35.34 प्रतिशत) कुल 59 स्कीम्स के ज़रिये 21 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को जारी किये गये हैं।

घरेलू संस्थागत निवेशकों में एसबीआई म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, मिराए एसेट, डीएसपी म्यूचुअल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया, एचएसबीसी एमएफ, व्हाइटओक कैपिटल, एडलवाइस, बंधन, और केनरा रोबेको जैसे बड़े म्यूचुअल फंड और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, एक्सिस मैक्स लाइफ, रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस, और टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस जैसी बीमा कंपनियां शामिल हैं।

वैश्विक निवेशकों में सिंगापुर सरकार, सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल (नॉर्वे), न्यू वर्ल्ड फंड, फिडेलिटी, टी. रो प्राइस, ब्लैकरॉक, कैपिटल ग्रुप, गोल्डमैन सैक्स, नोमुरा, अमुंडी, जेपी मॉर्गन और वेलिंगटन मैनेजमेंट कंपनी प्रमुख हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित