अलवर , नवम्बर 23 -- राजस्थान में अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में टेल्को चौराहे के समीप राधा ज्वेलर्स पर करीब 40 लाख रुपये के आभूषणों की हुई लूट के विरोध में स्वर्णकार समाज के व्यापारी सोमवार को दो घंटे अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे।
स्वर्णकार समाज और अलवर जिला संयुक्त व्यापार महासंघ सहित अन्य व्यापारिक संगठनों की अग्रवाल धर्मशाला में हुई बैठक में रविवार को यह निर्णय लिया गया। बैठक में इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई। बैठक में बताया गया कि संयुक्त व्यापार महासंघ के सहयोग से अलवर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को दिनदहाड़े टेल्को चौराहे पर मोहनलाल सोनी ज्वेलर्स की दुकान पर आए तीन बदमाश हथियारों के नोेंक पर करीब 40 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नगदी लूट कर ले गए। इस घटना में स्वयं दुकानदार भी घायल हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के छह दल गठित किये हैं, लेकिन अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित