, Oct. 12 -- अलवर, 12 अक्टूबर (वार्ताा) राजस्थान में अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में ढाकपुरी गांव में रविवार को लूट के एक आरोपी को पकड़ने गये पुलिस दल पर आरोपी के परिजनों ने हमला किया जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
थाना अधिकारी हरदयाल सिंह यादव ने बताया कि 22 जून को हल्दीना बाईपास पर तीन लाख 88 हजार रुपये का बैग छीनकर चार लुटेरे फरार हो गए थे। उस मामले तिलक जाट आरोपी था। सूचना मिलने पर पुलिस उसे पकड़नेे के लिये शाम पांच बजे ढाकपुर गांव गयी तो उसके परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें पुलिसकर्मी दयाराम को चोटें आईं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तिलक जाट को गिरफ्तार कर लिया। उसके तीन अन्य साथियों की तलाश जारी है। तिलक जाट के परिजनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित