नयी दिल्ली, सितंबर 27 -- दिल्ली पुलिस के दक्षिणी जिले के मैदान गढ़ी थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए लूटपाट के एक मामले में चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें अंबेडकर नगर थाने का एक 'घोषित बदमाश' भी शामिल है, जिस पर पहले से ही 18 मामले दर्ज़ हैं।
दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने आज बताया कि 25 सितंबर को शिव मंदिर, राजपुर खुर्द के पास चार अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू की नोक पर एक व्यक्ति का मोबाइल फोन और नकदी लूट ली थी।
गश्ती दल तुरंत मौके पर पहुंचा, जहां शिकायतकर्ता ने एक आरोपी सचिन को पकड़ रखा था, जबकि बाकी तीन भाग गए थे।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सचिन से पूछताछ और स्थानीय स्रोतों की मदद से जल्द ही फरमान और धसमेष सिंह उर्फ़ बिल्लो को पकड़ लिया।
तीनों की निशानदेही और तकनीकी निगरानी के आधार पर चौथे फरार आरोपी हर्ष उर्फ़ हेमंत नेगी (26) को भी आनंद विहार बस टर्मिनल से गिरफ्तार किया गया। हर्ष अंबेडकर नगर थाने का घोषित बदमाश है और लूट, झपटमारी व हत्या के प्रयास के 18 अपराधिक मामलों में शामिल रहा है। यह आरोपी दिल्ली से तड़ीपार होने के बावजूद आदेश का उल्लंघन कर रहा था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल एक बटनदार चाकू और लूटी गई 1500 नकदी बरामद की है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित