भीलवाड़ा , नवम्बर 20 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में बुधवार को देर रात दो बदमाशों ने लूटने के प्रयास में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि घायल युवक की पहचान मान सिंह निवासी इंदौर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अजमेर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर रात करीब 12 बजे मानसिंह जा रहा था कि थाने के पास मोटर साइकिल पर आये दो बदमाशों ने उसे लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया।
पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मानसिंह को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित