लुधियाना , अक्टूबर 23 -- पंजाब में लुधियाना- फिरोजपुर रोड स्थित वेरका दूध संयंत्र में बुधवार देर रात हुए विस्फोट में एक कर्मचारी की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

सराभा नगर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आदित्य शर्मा ने गुरुवार को बताया कि यह घटना एयर हीटर यूनिट के बॉयलर सेक्शन में हुई। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विस्फोट बॉयलर में हुआ था।

उन्होंने कहा, " घटना के समय छह कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद थे। घटना में 43 वर्षीय एक कर्मचारी कुणाल जैन गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गयी। शेष घायलों - लुधियाना निवासी अजीत सिंह, पुनीत कुमार, कुलवंत सिंह, दविंदर सिंह लालटन और गुरतेज सिंह- का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

हैबोवाल के हकीकत नगर निवासी जैन सरकारी स्वामित्व वाले पंजाब राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (मिल्कफेड) संयंत्र में एयर हीटर सेक्शन के प्रभारी थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, जो अनुबंध पर संयंत्र में काम करती हैं, और दो बच्चे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित