लुधियाना , अक्तूबर 14 -- पंजाब में लुधियाना रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के साथ तैनात 50 वर्षीय सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) ने मंगलवार सुबह लुधियाना के रानी झांसी रोड स्थित डीआईजी आवास पर आत्महत्या कर ली।
मूल रूप से मुल्लांपुर दाखा के रहने वाले तीर्थ सिंह ने ड्यूटी के दौरान तड़के करीब तीन बजे अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।
आत्महत्या के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है और कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। स्टोरकीपर के तौर पर काम करने वाले सिंह करीब पाँच साल से डीआईजी कार्यालय में तैनात थे। उनके तीन बच्चे कनाडा में रहते हैं, जिन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है।
सिविल लाइंस के सहायक पुलिस आयुक्त गुरइकबाल सिंह ने बताया कि सिंह की आत्महत्या के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस इस मामले को गलती से रिवाल्वर से गोली चलने से हुआ हादसा भी मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि संभवतः सुबह रिवॉल्वर सेट करते हुए यह हादसा हुआ होगा। डीआईजी सतिंदर सिंह ने भी इसी ओर इशारा किया है। हालांकि अभी जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्थिति ज्यादा साफ होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित