लुधियाना , जनवरी 07 -- पंजाब में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), एसएएस नगर ने गुरुवार को काउंटर इंटेलिजेंस लुधियाना के साथ मिलकर लुधियाना के खालिस्तान कमांडो फोर्स (केएफसी) से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि आरोपी विदेश में बैठे हैंडलर्स के निर्देश पर टारगेट किलिंग की योजना बना रहे थे और उनके पास से एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किये गये हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी खालिस्तान कमांडो फोर्स (केएफसी)से जुड़े यूके और जर्मनी में बैठे हैंडलर्स के संपर्क में थे और कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े थे। उनके निर्देश पर, दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने साजिश के तहत लुधियाना में सरकारी और प्रमुख दफ्तरों की रेकी की थी। इसके अलावा, दोनों को कुछ और पहचाने गये लोगों से संबंधित जानकारी इकट्ठा करने और ग्राउंडवर्क करने का काम सौंपा गया था।

श्री यादव ने कहा कि इस संबंध में पुलिस थाना एसएसओसी एसएएस नगर में एफआईआर दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के संपर्कों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित