लुधियाना , नवंबर 11 -- पंजाब में लुधियाना की थोक सब्जी मंडी में मंगलवार दोपहर करीब 2:15 बजे प्लास्टिक की पेटियों में भीषण आग लग गयी। आग लगने के बाद कुछ धमाके भी हुए। मंडी में खड़ा एक ट्रकभी जल गया है। कई सब्ज़ी विक्रेताओं को भारी नुकसान भी हुआ।

कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दूर-दूर तक आसमान में लपटें दिखाई देने लगीं। कई किलोमीटर तक धुआं दिखाई दे रहा था। आग फलों की शेड नंबर 30 में लगी थी। आग लगने से सब्ज़ी मंडी के दुकानदारों में दहशत फैल गयी। मंडी में सामान खरीदने आए लोग भी इधर-उधर भागने लगे।

हालात बिगड़ते देख दमकल विभाग को सूचना दी गयी। आग लगने के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गयी हैं। दमकल विभाग की करीब दो से तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी हैं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही सब्ज़ी मंडी के दुकानदारों ने भी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की।

एक दुकानदार ने बताया कि अचानक आग लग गयी। किसी ने मुझे फोन करके कहा कि जल्दी आओ, आग लग गयी है। किसी तरह हमने अपना सामान बचाया। एक गाड़ी भी जल गयी है। आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। फल विक्रेताओं के लगभग 2 से 3 शेड जल गये हैं। आग के कारण कुछ सिलेंडर भी फट गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित