त्रिपोली , अक्टूबर 05 -- लीबिया की राजधानी त्रिपोली से लगभग 60 किलोमीटर पश्चिम में ज़ाविया के तट पर रविवार शाम एक नाव में विस्फोट होने के कारण कम से कम तीन लीबियाई नागरिकों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी।
लीबियाई अखबार अल-मरसाद की रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद बेन श्टवान, अनवर अल-मजदूब और नासिर सुल्तान के रूप में पहचाने गए तीन मृतक लीबियाई युवकों के अलावा इस घटना में अन्य लोग भी हताहत हुए हैं, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। रिपोर्ट में विस्फोट का सही समय या कारण नहीं बताया गया है। अभी तक इस घटना के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि 2011 में नाटो समर्थित विद्रोह के बाद से लीबिया यूरोप पहुँचने की कोशिश कर रहे प्रवासियों के लिए एक प्रमुख पारगमन बिंदु रहा है। राजनीतिक विभाजन और असुरक्षा के बीच तस्करी के नेटवर्क फल-फूल रहे हैं। देश त्रिपोली स्थित राष्ट्रीय एकता सरकार और खलीफा हफ्तार की लीबियाई राष्ट्रीय सेना के साथ गठबंधन वाले पूर्वी प्रशासन के बीच विभाजित है। साल 2011 के विद्रोह ने मुअम्मर गद्दाफी को सत्ता से बेदखल कर दिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित