त्रिपोली , अक्टूबर 20 -- लीबियाई प्रतिनिधि सभा ने नकदी की कमी से जूझ रहे लीबिया को उबारने के लिए केंद्रीय बैंक के गवर्नर को तलब करने का फैसला लिया है।

लीबियाई समाचार एजेंसी ने बताया कि संसद ने सर्वसम्मति से केंद्रीय बैंक के गवर्नर नागी इस्सा, उनके डिप्टी गवर्नर और निदेशक मंडल को बैंक की नीतियों और नकदी की कमी पर चर्चा करने के लिए अगले सत्र में शामिल होने के लिए बुलाने का फैसला किया। सत्र की कोई तारीख अभी तय नहीं की गई है।

प्रथम उपसभापति फावजी अल-नुवैरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय बैंक की नवीनतम रिपोर्ट की समीक्षा की गई। संसद का यह फैसला त्रिपोली स्थित बैंक की आलोचना के बीच आया है, जिसमें यह दावा भी शामिल है कि मौजूदा नकदी संकट में बैंक की अहम भूमिका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित