शिमला , नवंबर 06 -- हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और किन्नौर ज़िले के ऊँचाई वाले इलाकों में ताज़ा बर्फबारी हुई है और मध्य-पहाड़ी इलाकों में पिछले दिन हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे दारचा और सरचू के बीच मनाली-लेह राजमार्ग अवरुद्ध हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार, रोहतांग दर्रे सहित ऊँचे पर्वतीय दर्रों और लाहौल-स्पीति ज़िले के कुछ हिस्सों, जैसे कुकुमसेरी, केलांग, दारचा और सरचू में बर्फबारी हुई। चितकुल सहित किन्नौर ज़िले के ऊँचाई वाले इलाकों और कांगड़ा ज़िले के ऊँचे धौलाधार पर्वतों में भी बर्फबारी हुई।

ताज़ा बर्फबारी के कारण दारचा और सरचू के बीच मनाली-लेह राजमार्ग अवरुद्ध हो गया और कोकसर से रोहतांग दर्रे होते हुए पलचान जाने वाला मार्ग भी बंद हो गया। बर्फबारी के कारण लाहौल-स्पीति में बंद हुई अन्य सड़कों में दारचा से शिंकुला, समदो-काजा-ग्राम्फू और तांडी से किलार मार्ग शामिल हैं।

बर्फबारी के कारण लाहौल-स्पीति जिले के चतरू इलाके में फंसे पांच पर्यटकों को स्थानीय पुलिस की एक टीम ने कल सुबह बचाकर कोकसर पहुँचाया।

इस बीच, लाहौल-स्पीति का ताबो कल राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान -2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पर्यटन स्थलों में शिमला में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 13.8 डिग्री सेल्सियस, मनाली में 6.9 डिग्री सेल्सियस और कुफरी में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित