वाराणसी , नवंबर 13 -- दिल्ली में लाल किले के पास कार में विस्फोट के मद्देनजर धार्मिक नगरी वाराणसी में एहतियात के तौर पर सुरक्षा इंतजाम चाक चौबंद किये गये है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा गंगा घाटों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सभी से अपील की है कि कोई भी लावारिस बैग या वस्तु दिखने पर इसकी सूचना तुरंत 112 नंबर या स्थानीय पुलिस को दें।

उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। वाराणसी पुलिस विभिन्न एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में है। काशी विश्वनाथ मंदिर में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा लगाया गया है। वहां तैनात फोर्स और अधिकारियों को अलग से ब्रीफिंग की गई है। मंदिर में प्रवेश करने वाले लोगों की चेकिंग व फ्रिस्किंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। एयरपोर्ट तथा गंगा आरती स्थल पर भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। अन्य धार्मिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। होटलों, गेस्ट हाउसों तथा धर्मशालाओं में भी पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित