अलवर , दिसम्बर 22 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में बाईपास पर सब्जी मंडी के सामने करीब दो दिन से खड़ी लावारिस कार में सोमवार को अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस की गश्त के बावजूद भी लावारिस खड़ी इस हरियाणा नंबर कार के बारे में पुलिस ने कोई सुध नहीं ली वरना पहले ही मामला पकड़ा जा सकता था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार दो दिन से खड़ी थी, लेकिन इस पर किसी तरह का संदेह नहीं हुआ। आज अपराह्न करीब चार बजे कार से तेज दुर्गंध आने पर उन्होंने झांककर देखा तो पीछे की सीट पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में रखवाया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस कार के नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाने और शव की शिनाख्त करने में जुटी है। माना जा रहा है कि हत्या करके शव गाड़ी में पटका गया है और हो सकता है की गाड़ी भी इसी की हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित