बारां , नवम्बर 24 -- राजस्थान में बारां शहर में पिछले कई महीनों से लाल बंदरों के आतंक से लोग परेशान और हैरान हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये लाल मुंह के बंदर अब तक कई स्त्री- पुरूष एवं बच्चों को जख्मी कर चुके हैं, लेकिन नगर परिषद और वन विभाग बार-बार सूचना के बाद भी अब तक बंदरों के इस आतंक को रोकने के लिए कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर सका है। शहर के कई क्षेत्रों में बंदरों के हमले की घटनाएं लगातार बढ रही हैं।

शहर के शाहबाद वार्ड, मण्डोला वार्ड, चोमुखा बाजार, सर्राफा बाजार, सदर बाजार, श्रीजी चौक, श्योपुरियान बस्ती, मेलापाडा आदि क्षत्रों में लाल मुंह के बंदरों के आतंक से लोगों ने छतों पर जाना बंद कर दिया है। बंदरों के हमलों के शिकार लोगों को कई दिनों तक रेबीज के इंजेशन लगवाने को मजबूर होना पडा। लगातार हमलों के बाद शनिवार को एक कपडा व्यापारी के पुत्र पर बंदरों ने हमला कर दिया। रविवार को एक महिला का इस कदर पीछा किया कि वह सीढियों से गिर गई। सोमवार दोपहर एक वकील के ऊपर बंदरों ने हमले का प्रयास किया। इससे पूर्व कई लोग जख्मी हो चुके हैं।

सूत्रों ने बताया कि कई बार नगर परिषद एवं वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से बंदरों का आतंक बना हुआ है।

नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त भुवनेश मीणा एवं सफाई अधिकारी नरसीलाल स्वामी ने कहा कि दो बार टेण्डर निकाले जा चुके हैं, कोई भी इन्हें पकडने के लिए आगे नहीं आ रहा है। नगर परिषद ने मथुरा, वृन्दावन तक टेण्डर की जानकारी दे दी गई है, लेकिन कोई पार्टी सामने नही आ रही है। इसके कारण लाल मुंह के बंदरों को पकडने की दिशा में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित