नयी दिल्ली , नवंबर 11 -- राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को हुए बम विस्फोट के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने अगले तीन दिनों तक लालकिला को जनता के लिए बंद कर दिया है। इस विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 24 घायल हो गए।
इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम को दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी (एफआईआर) में औपचारिक रूप से "बम विस्फोट" के रूप में दर्ज किया है। विस्फोट से पास की दिल्ली पुलिस की एक चौकी की दीवार क्षतिग्रस्त हुई है।
इस घटना के बाद पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एहतियात के तौर पर कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की टुकड़ियाँ तैनात को तैनात किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित