कोलकाता , नवंबर 15 -- राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार शाम को उत्तरी दिनाजपुर से जुड़े एक मेडिकल छात्र को रिहा कर दिया। उसे दिल्ली के लाल किले के पास हुए हालिया विस्फोट के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था।
हरियाणा के अल-फलाह विश्वविद्यालय में एमबीबीएस के छात्र निशार आलम को शुक्रवार सुबह उत्तरी दिनाजपुर जिले के भीड़भाड़ वाले सुरजापुर बाजार इलाके से एनआईए की एक विशेष टीम ने हिरासत में लिया, जो रात भर दिल्ली से आई थी।
उसे पहले प्रारंभिक पूछताछ के लिए इस्लामपुर ले जाया गया और बाद में आगे की पूछताछ के लिए सिलीगुड़ी ले जाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित