श्रीनगर , दिसंबर 09 -- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पिछले महीने नयी दिल्ली में लाल किला के सामने हुए विस्फोट की जांच के अंतर्गत दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हतमुरा के जंगली इलाके में तलाशी ले रही है।
अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से एनआईए की टीमें दो आरोपियों को मट्टन के जंगल क्षेत्र में लेकर गई क्योंकि उन्होंने कथित रूप से मॉड्यूल द्वारा उपयोग किए जाने वाले संदिग्ध ठिकानों का खुलासा किया था। जानकारी के अनुसार, तलाशी अभियान जारी है।
जंगल में तलाशी अभियान आतंकी मॉड्यूल की गतिविधियों, परिचालन एवं दक्षिण कश्मीर में संभावित ठिकानों का पता लगाने की कोशिश का एक हिस्सा है।
हतमुरा के जंगलों में छापेमारी पिछले सप्ताह कश्मीर में आठ स्थानों और लखनऊ में एक स्थान पर एक साथ की गई छापेमारी के बाद की जा रही है। इन छापेमारियों में 10 नवंबर को दिल्ली विस्फोट के आरोपी आतंकी मॉड्यूल से जुड़े लोगों से संबद्ध परिसरों को निशाना बनाया गया, जिसमें 13 लोग मारे गए थे और 32 घायल हुए थे। हालांकि इस तलाशी अभियान पर एनआईए की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित