श्रीनगर , नवंबर 14 -- लाल किला विस्फोट मामले के आरोपी डॉ. उमर नबी के दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िले में स्थित घर को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रित विस्फोट के ज़रिए इस इमारत को ध्वस्त किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को सील कर दिया था और तोड़फोड़ से पहले निवासियों को घर खाली करने को कहा गया था।

जांचकर्ताओं ने खुलासा किया है कि डॉ. उमर ने ही सोमवार शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट वाली कार पार्क की थी जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित