अमृतसर , नवम्बर 11 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रो. सरचंद सिंह ख्याला ने मंगलवार को दिल्ली के लाल किले के बाहर हुए भयावह धमाके की कड़ी निंदा करते हुए इसे "कायराना हरकत और राष्ट्रीय सुरक्षा पर सीधा हमला" बताया। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में कई निर्दोष नागरिकों की जान गयी और अनेक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह केवल एक धमाका नहीं, बल्कि भारत की संप्रभुता और आंतरिक सुरक्षा को चुनौती देने वाला कृत्य है।

प्रो ख्याला ने कहा, "यह नया भारत है , जो आतंकवाद को न केवल बेनकाब करता है, बल्कि उसकी जड़ों तक पहुंच कर उसका अंत करने में सक्षम है।"उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी एजेंसियां मिलकर हर कोण से इस साज़िश की जांच कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान से स्पष्ट कहा है कि किसी भी साज़िशकर्ता को छोड़ा नहीं जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने स्वयं रात में घटनास्थल का दौरा किया और आधी रात को उच्च स्तरीय बैठकें कीं। उन्होंने कहा, "यह मोदी सरकार है, यहाँ आतंकवाद पर केवल बयान नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई होती है।"उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर में कई बड़ी साज़िशों का पर्दाफाश किया है। फरीदाबाद में 2900 किलो विस्फोटक सामग्री, असॉल्ट राइफ़लें और कारतूस बरामद किये गये हैं। कई आतंकियों को जम्मू-कश्मीर, गुजरात, लखनऊ और अन्य राज्यों से गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित