श्रीनगर , नवंबर 14 -- दिल्ली में लाल किला के पास कार बम विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी के जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित घर को विस्फोट से उड़ा दिया गया।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा स्थित डॉ. नबी के घर को नियंत्रित विस्फोट के जरिए गुरुवार की देर रात को ध्वस्त किया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को सील कर दिया था और घर को विस्फोट से उड़ाने से पहले आस-पास निवासियों को घर खाली करने को कहा गया था।

जांचकर्ताओं ने खुलासा किया था कि डॉ. उमर ने ही सोमवार शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट वाली आई-20 कार चलाई थी जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी।

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घर उड़ाने की घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को आतंकवादी समूहों में शामिल होने से हतोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि इस कदम का उद्देश्य यह कड़ा संदेश देना है कि आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर परिणाम होते हैं न केवल संबंधित लोगों के लिए बल्कि उनके परिवारों के लिए भी।

श्रीनगर के सांसद आगा रूहुल्लाह ने घर उड़ाने की निंदा करते हुए कहा कि इस कदम से 'सजा' नहीं मिलेगी बल्कि यह केवल 'सामूहिक पीड़ा' देगा।

सांसद ने एक्स पर कहा,"कश्मीर की कड़ाके की सर्दी में बिना सबूत/अदालती आदेश या घटना से जुड़े किसी कानून के पूरे परिवार को बेघर करना क्रूरता का काम है। इससे उन निर्दोष लोगों को न्याय नहीं मिलता जो हमने आतंकी हमले में खो दिए और इससे न्याय का उद्देश्य भी पूरा नहीं होता।"उन्होंने कहा,"कानूनी जांच के जरिए असली दोषियों को ज़िम्मेदार ठहराया जाए। सामूहिक हिरासत, जबरदस्ती पूछताछ और अवैध तोड़फोड़ से शांति नहीं आएगी बल्कि ये कश्मीर को दशकों पीछे धकेल देंगे।"वैसे यह पहली बार नहीं है कि आतंकी हमले के किसी आरोपी का घर तोड़ा गया हो। अप्रैल में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों के कम से कम 10 घर उड़ा दिए गए थे।

दिसंबर 2022 में पुलिस और जिला प्रशासन ने पाकिस्तान स्थित जैश के एक आतंकवादी के पुलवामा स्थित घर को ध्वस्त कर दिया जिसे उसी साल की शुरुआत में आतंकवादी घोषित किया गया था। उस समय अधिकारियों ने कहा था कि यह कार्रवाई जमीन से जुड़ी अवैध गतिविधियों पर आधारित थी। इसके तुरंत बाद पहलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर के घर का एक हिस्सा भी ढहा दिया गया।

गौरतलब है कि जांचकर्ताओं ने खुलासा किया है कि डॉ. उमर ने ही सोमवार शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट वाली कार पार्क की थी जिसमें कम से कम 13 लोगों की जान चली गई थी और 24 से अधिक लोग घायल हो गये थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित