नयी दिल्ली , नवंबर 11 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के समीप कार विस्फोट मामले में कांग्रेस ने यहां की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है।

कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह से सवाल करते हुए पूछा" अभी मुश्किल से सात महीने पहले पहलगाम में नृशंस आतंकी हमला हुआ था। अब दिल्ली में यह घटना घटी, ज़िम्मेदारी किसकी है? कहाँ हैं गृह मंत्री? कहाँ हैं प्रधानमंत्री?"सुश्री श्रीनेत ने कहा " राजधानी दिल्ली में बम धमाके में 10 लोग मारे गए, सोमवार को ही फरीदाबाद में 360 किलो विस्फोटक पकड़ा गया। वो वहाँ तक आया कैसे, कितनी बड़ी अनहोनी हो सकती थी, भारतीयों की निर्मम हत्या हो रही है। "उन्होंने आरोप लगाया कि देश में इस तरह की घटनाएं हो रही और प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री चुनाव में व्यस्त है। उनकी कोई जवाबदेही नहीं है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह एक असफल गृह मंत्री हैं। सात महीने में 41 भारतीय मारे गये हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी तो इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद हर बार की तरह ज़िम्मेदारी से मुँह मोड़ कर भूटान चले गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित