पटना , नवंबर 06 -- केन्द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरूवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार मे विकस की पहल के साथ मखाना बोर्ड की स्थापना की है, लेकिन यदि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सत्ता में आये तो प्रदेश में घुसपैठिये आएंगे।
श्री शाह ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और मधुबनी जिले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने मखाना बोर्ड की स्थापना की। उन्होंने पूछा कि क्या लालू यादव मखाना बोर्ड बना सकते हैं, क्या राहुल ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुये कहा कि यदि लालू-राहुल सत्ता में आए तो 'घुसपैठिया बोर्ड' बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री लालू और श्री राहुल ध्यान से सुन लें, भाजपा और राजग सरकार न केवल बिहार से, बल्कि पूरे देश से घुसपैठियों को बाहर निकालेगी।
श्री शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में पाकिस्तानी आतंकवादी आते थे, बम विस्फोट करते थे और चले जाते थे। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी, इसके बजाय, उन्हें बिरयानी खिलाई जाती थी। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्री मोदी ने बिहार की धरती से कहा था, इसका जवाब दिया जाएगा और सिर्फ 20 दिन के अंदर ऑपरेशन सिंदूर करके भारत ने पाकिस्तान में घुसकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया। उन्होंने कहा कि यदि आतंकवादी गोलियां चलाते हैं, तो उन्हें बिहार में बने गोले से जवाब दिया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए देश की सुरक्षा को खतरा हैं और वे बिहार एवं देश के लोगों की नौकरियां छीन रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार को घुसपैठियों से मुक्त बनाने के लिए है।
श्री शाह ने कहा कि बिहार में राजद के शासनकाल में हत्या और बलात्कार आम बात थी। उन्होंने कहा कि राजग सरकार में बहुबलियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ही 'जंगलराज' से बिहार को बचा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि 'महागठबंधन' को सत्ता में आने का मौका मिल गया तो चंपारण "मिनी चंबल" बन जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब विकास, सुरक्षा और स्थिर सरकार चाहती है, न कि 'गुंडाराज', 'जंगलराज' और घोटालों वाली सरकार। उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि गलती से कमल या तीर के अलावा कोई और बटन दबा दिया, तो नये वेश और नए कपडों में 'जंगलराज' वापस आ जाएगा।उन्होंने दावा किया कि14 नवंबर को महागठबंधन का सफाया हो जाएगा और एक बार फिर राजग की सरकार बनेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित