पटना , दिसंबर 04 -- बिहार के बहुचर्चित करोड़ो रूपयों के चारा घोटाला से जुड़े एक मुख्य मामले में पटना की एक विशेष अदालत में गुरूवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने 110 वें गवाह के रूप में मामले के एक अनुसंधानकर्ता की गवाही कराई।
चारा घोटाला मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के न्यायाधीश राकेश कुमार की अदालत में सीबीआई ने अपने 110 वें गवाह के रुप में सीबीआई के इंस्पेक्टर उमेश कुमार को पेश किया था। गवाह ने मामले में आंशिक अनुसंधान किया था। मुख्य परीक्षण और प्रति परीक्षण के बाद गवाह को उन्मुक्त कर दिया गया। मामले में अगली सुनवाई आठ दिसंबर 2025 को होगी।
मामला भागलपुर के बांका उप जिला कोषागार से पशुपालन विभाग में जाली विपत्रों के आधार पर लगभग 45 लाख रूपयो की अवैध निकासी का है । पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद समेत कई तत्कालीन मंत्री, विधायक और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी इस मामले में आरोपित हैं। सीबीआई ने मामले की प्राथमिकी आर सी 63 ए 96 के रूप में दर्ज करने के बाद 44 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था ,जिनमें से कई आरोपितों की मृत्यु हो चुकी है । वर्तमान में लालू प्रसाद समेत 18 आरोपितों के खिलाफ सुनवाई जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित