, Jan. 9 -- पटना, 9 जनवरी। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष संजय सरावगी ने 'जमीन के बदले नौकरी घोटाला' मामले में दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव तथा उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोप तय करने के बाद कहा कि लालू यादव परिवार के गुनाहों की फ़ेहरिस्त लंबी होती जा रही है।
श्री सरावगी ने बयान जारी कर कहा कि कानून के हाथ लंबे होते हैं। देश में कानून सबसे बड़ा है और जिन्होंने भी भ्रष्टाचार किया है, उस पर कानून अपना काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटाले की स्थिति में कोर्ट निर्धारित कानून के हिसाब से आरोप तय करेगा और उचित फैसला लेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित