छपरा , अक्टूबर 17 -- केन्द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुये शुक्रवार को कहा कि जब वह सत्ता में थे तब बिहार में अपहरण, फिरौती, हत्या, पलायन की इंडस्ट्री चलती थी।
श्री शाह ने सारण जिले के तरैया आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि राजद प्रमुख लालू यादव के जंगलराज में अपहरण, फिरौती, हत्या, पलायन की इंडस्ट्री चलती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव और कांग्रेस के शासन में आतंकवादी खून की होलियां खेलते थे। बिहार मे जंगलराज कभी न आए इसलिए प्रदेश के युवाओं को 20 साल पहले के लालू-राबड़ी के शासन को याद दिलाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में जब पहलगाम में सैलानियों पर कायराना आतंकी हमला हुआ, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों का सफाया गया।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के युवाओं को यदि बीस वर्ष पहले के लालू-राबड़ी के जंगलराज की याद दिलनी हो तो सारण की भूमि से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लड़ाई पहले भी जंगलराज के विरुद्ध थी और आज भी उसी विचार के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल में राजग सरकार आने से पहले पलायन होता था और अपहरण तथा फिरौती की घटनाएं आम थीं। अब यहां कई इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं, साथ ही सड़क और रास्तों का निर्माण भी हुआ। ये सभी काम भाजपा और राजग सरकार ने किए हैं।
श्री शाह ने कहा कि लालू यादव के जंगलराज में अपहरण, फिरौती, हत्या, पलायन की इंडस्ट्री चलती थी, वहीं अब राजग सरकार में बिहार के मढ़ौरा रेल इंजन कारखाने में बने रेल इंजन अफ्रीका निर्यात हो रहे हैं।
श्री शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासन में बिहार को जंगलराज से मुक्त कराने और बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बिहार में विकास की गंगा बहाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश भर के गरीबों के लिए श्री मोदी के 11 वर्ष आशीर्वाद के रूप में रहे हैं। उन्होंने कहा कि 81 करोड़ गरीबों को नि:शुल्क अनाज मिल रहा है, 42 करोड़ गरीबों को पांच लाख तक का इलाज आयुष्मान भारत कार्ड से मिल रहा है, 15 करोड़ घरों में नल से शुद्ध जल पहुंच रहा है, 13 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि मिली है, 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाए गए और 10 करोड़ माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर मिले हैं। भाजपा सरकार ने कई ऐसे कार्य किए जो सोच से भी परे थे।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 550 वर्षों से कॉंग्रेस की सरकार के समय रामलला अपनी जन्मभूमि के बाहर एक टेंट में बैठे थे। लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने 2019 में राम मंदिर का भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा करके भव्य राम मंदिर का निर्माण भी कराया। बिहार के पुनौरा धाम में भी मां सीता का भव्य मंदिर बन रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करके हमेशा के लिए कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया है।
श्री शाह ने कहा कि जनता को अब भी सतर्क और जागरुक रहना चाहिए, क्योंकि राजद सूची में शहाबुद्दीन के बेटे का नाम है। यदि राजद आज भी शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देता है, तो क्या बिहार सुरक्षित रह सकता है? उन्होंने कहा कि बिहार को सुरक्षित रखना है तो प्रधानमंत्री श्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री श्री कुमार की जोड़ी को फिर से लाना पड़ेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित