पटना , अक्टूबर 25 -- बिहार के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के छठ के मौके पर विशेष रेलगाड़ियां नहीं चलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि श्री यादव जब रेल मंत्री थे तब छठ के समय 178 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई थीं, लेकिन इस वर्ष 12 075 रेलगाड़ियां पूजा में घर आने वालों को उपलब्ध कराई गई हैं।
श्री चौधरी ने आज यहां भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के आग्रह पर 12,075 रेलगाड़ियां चला रही है। इसके बाद लालू यादव किस मुंह से आरोप लगा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने इससे संबंधित आंकड़े भी जारी किए।
भाजपा नेता ने तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाकर नायक बताए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू यादव का बेटा फोटो लगाकर नायक बनने की बात करता है, लेकिन बिहार की जनता इस परिवार को खलनायक मानती है और श्री यादव के प्रतिनिधि सही मायने में महानालायक हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता यदि किसी को खलनायक मानती है तो वह लालू यादव हैं जिन्होंने बिहार को 20 साल पीछे कर दिया। 15 साल बिहार के विकास को रोका कर रखा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित