नैनीताल , अक्टूबर 08 -- उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं में बुधवार शाम को एक मस्जिद में आई लव मोहम्मद का पोस्टर लगाये जाने की खबर से हिंदुवादी संगठनों के लोग नाराज हो गए और उन्होंने कोतवाली में जाकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद लालकुआं पुलिस ने तत्काल हरकत में आकर पोस्टर को हटवा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को हिंदुवादी संगठनों को लाइन पार स्थित रोशन मस्जिद में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगे होने और कुछ लोगों की ओर से नगर में जुलूस निकाले जाने के संबंध में जानकारी मिली। इससे संगठनों में नाराजगी फैल गयी।

बताया जा रहा है कि इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष नागर और मनोज गुप्ता की अगुवाई में कुछ लोग कोतवाली पहुंच गए और कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

इसके बाद लालकुआं पुलिस हरकत में आयी और उसने मस्जिद से पोस्टर को हटवा दिया। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों के लोग शांत हुए। वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टर को हटवा दिया गया है। क्षेत्र में किसी भी दशा में हालात को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। फिलहाल स्थिति सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित