नैनीताल , अक्टूबर 03 -- उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के अनुसार ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा की अगुवाई में लालकुआं क्षेत्र में गुरुवार रात को अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान मोटाहल्दू रिलायंस पैट्रोल पम्प के पास से आरोपी ऋषिपाल निवासी कादरगंज परेरा थाना फतेगंज जिला बरेली, उ0प्र0 हाल निवासी निकट रिलायंस पेट्रोल के सामने मोटाहल्दू लालकुआ जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया।
उसके पास से शराब के138 टेट्रा पैक बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इसी प्रकार एक अन्य मामले में लालकुआं के डार्बी ग्राउण्ड जंगल के पास से अभियुक्त नरेश कुमार निवासी राधिका विहार थाना रूद्रपुर जिला उ0सि0नगर की जांच की गई तो उसके पास से 120 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई।
आरोपी के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित