नयी दिल्ली , अक्टूबर 02 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में इस बार बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने प्रतीकात्मक रूप से तीर मारकर रावण का वध किया और असत्य पर सत्य की विजयका संदेश दिया।
इस ऐतिहासिक दृश्य को देखने के लिए लालकिला मैदान में लाखों दर्शक मौजूद रहे। इस अवसर पर अभिनेता निखिल द्विवेदी भी मंच पर उपस्थित थे। उन्होंने भी बॉबी देओल के साथ मिलकर रावण वध के इस आयोजन में हिस्सा लिया।
लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि बॉबी देओल धार्मिक प्रवृत्ति के इंसान हैं और समिति के निमंत्रण पर वह दिल्ली पहुंचे और इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने।
अर्जुन कुमार ने कहा कि इससे पहले भी कई बड़े फिल्मी सितारे लव कुश रामलीला का हिस्सा बन चुके हैं, जिनमें अजय देवगन, करीना कपूर, रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार, साउथ सुपरस्टार प्रभास, जॉन अब्राहम और कई अन्य कलाकार शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित