अमृतसर , जनवरी 04 -- पंजाब में श्री ग्रन्थ साहिब के लापता हुए 328 स्वरूपों के मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

एसआईटी के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक कुल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अमृतसर कमिश्नरेट के सी-डिवीजन पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में कुल 16 लोगों को नामजद किया गया है। कथित तौर पर दो आरोपियों की मौत हो चुकी है और 14 लोग पूछताछ के दायरे में हैं। इस मामले में अब तक सतिंदर सिंह कोहली और कंवलजीत सिंह उर्फ कंवलजीत सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि कंवलजीत सिंह उर्फ कावलजीत सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। वह सहायक के रूप में कार्यरत था और धार्मिक ग्रंथों के रखरखाव, संचालन और शास्त्रों के अनधिकृत निर्माण/भंडारण से संबंधित गंभीर अनियमितताओं में प्रत्यक्ष रूप से शामिल था।

प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब और चंडीगढ़ में 14 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया , जिनमें चंडीगढ़ में 2 स्थान, अमृतसर शहर में 8 स्थान और गुरदासपुर, रोपड़, तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण में 1-1 स्थान शामिल हैं। तलाशी के दौरान 7 मोबाइल फोन, 3 टैबलेट, 2 लैपटॉप, 1 स्टोरेज डिवाइस और आपत्तिजनक वित्तीय रिकॉर्ड और दस्तावेज जब्त किए गए हैं। जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का फोरेंसिक विश्लेषण किया जाएगा और जब्त किए गए दस्तावेजों और वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है क्योंकि राजनेताओं सहित कई व्यक्तियों से जुड़ी कंपनियों द्वारा किए गए भुगतानों की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि एसआईटी व्यवस्थित और सावधानीपूर्वक तरीके से जांच कर रही है और सबूत जुटा रही है। आगे और तलाशी अभियान तथा गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित