चित्तौड़गढ़ , नवम्बर 20 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक लापता व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर बाद करीब एक बजे सूचना मिली कि बेड़च नदी के किनारे रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। यह व्यक्ति गंगरार थाना क्षेत्र के भाटखेड़ा का निवासी है, जो बुधवार दोपहर से लापता है। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की लालानाथ के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है।

पुलिस ने बताया कि मृतक का मोबाइल फोन नहीं मिला, इसके कान में पहने सोने के लॉन्ग सुरक्षित मिल गये हैं। मृतक के भतीजे किशननाथ ने बताया कि उसके अंकल लालानाथ बुधवार को अपनी मां को ट्रेन में बिठाने के लिए चंदेरिया आये थे। चंदेरिया से उन्हें मांडलगढ़ के लिए ट्रेन में बिठाया। इसके बाद वह चित्तौड़गढ़ शहर की तरफ चले गये। बाद में परिवार से उनका कोई संपर्क नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित