बैतूल , अक्टूबर 5 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र के ग्राम सिपावा निवासी राहुल पवार ने अपने बड़े भाई जगजीवन पवार की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। राहुल का आरोप है कि गुजरात और राजस्थान पुलिस दोनों ही उनके भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने से बच रही हैं।

राहुल ने बताया कि जगजीवन पिछले चार माह से गुजरात के भुज स्थित श्री सिद्धी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में काम कर रहे थे। कंपनी ने 29 अगस्त को उन्हें कुछ सामान लाने के लिए जयपुर भेजा था, और 31 अगस्त को उसी काम के लिए एक अन्य कर्मचारी को भी वहां भेजा गया।

इसी बीच राहुल को एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें कहा गया कि जगजीवन एक बारकोड भेज रहे हैं, और उस पर 500 रुपये डालने को कहा गया। परिवार ने बताए अनुसार भुगतान किया, लेकिन 2 सितंबर से जगजीवन का कोई सुराग नहीं है। उनका मोबाइल फोन भी उसी दिन से बंद है।

परिजन 26 सितंबर को गुजरात के खावड़ा पहुंचे और कंपनी से जानकारी लेने की कोशिश की, पर कोई पता नहीं चला। जब उन्होंने खावड़ा पुलिस थाने में शिकायत करना चाही, तो पुलिस ने कहा कि घटना स्थल जयपुर का है। इसके बाद परिजन 1 अक्टूबर को जयपुर पहुंचे, जहाँ उस दुकान से सीसीटीवी फुटेज भी मिला, जहाँ बारकोड से भुगतान किया गया था।

राहुल का आरोप है कि जब वे जयपुर सदर थाना (पश्चिम) पहुंचे, तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए थाने से बाहर निकाल दिया।

इस संबंध में मुलताई थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है और गुमशुदगी दर्ज की जाएगी। फरियादी ने लिखित आवेदन देकर अपने भाई की तलाश की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित