मुरैना , अक्टूबर 11 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में लापता महिला के शक में एक युवक पर किए गए प्राणघातक हमले में घायल युवक की आज मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दोरावली निवासी निहाल सिंह गुर्जर की पत्नी रेखा कुछ दिन पहले अचानक घर से लापता हो गई थी। इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट नूराबाद थाने में दर्ज है। निहाल सिंह को शक था कि उसकी पत्नी के लापता होने में धर्मेंद्र गुर्जर (30) का हाथ है।
तीन दिन पहले धर्मेंद्र अपनी बाइक से टेकरी के पास जा रहा था, तभी पीछे से आई एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद कार में सवार चार युवकों ने घायल धर्मेंद्र को जबरन कार में डाल लिया और ग्राम दोरावली ले गए। बाद में तीन अन्य लोग भी बाइक से वहां पहुंचे और लाठी-डंडों से धर्मेंद्र पर हमला किया।
हमले के बाद आरोपी उसे मरा समझकर ग्राम वित्तोली मोड़ के पास सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल धर्मेंद्र को जिला अस्पताल मुरैना में भर्ती कराया था। घटना के बाद चार नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
आज धर्मेंद्र की हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण को हत्या में बदलते हुए जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित