लातेहार , अक्टूबर 22 -- झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के पांच सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी चंदवा थाना क्षेत्र के चेटर स्थित परसही डगडागी पुल के पास से की गई, जहाँ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
लातेहार एसपी कुमार गौरव को गिरोह की गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित की गई, जिसका नेतृत्व एसडीपीओ अरविंद कुमार और थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने किया। पुलिस बल के साथ छापेमारी अभियान चलाकर पांचों अपराधियों को धर दबोचा गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विश्वनाथ उरांव, संदीप यादव, फूलचंद खलको, तुलसी मुंडा और तनवीर अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से दो देशी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से चंदवा इलाके में सक्रिय थे और उन्होंने पूर्व में कोल साइडिंग क्षेत्र में फायरिंग सहित कई संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
एसपी ने कहा कि यह गिरफ्तारी जिले में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। इससे अपराधियों में भय और आम जनता में भरोसे का संदेश जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित