लातेहार, 02नवम्बर (वार्ता) झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ-लातेहार मुख्य सड़क पर रविवार सुबह तेज रफ्तार ने दो जिंदगियों को लील ली।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के पकरी गांव के पास एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल पेड़ से जा टकराई, जिसमें बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय पूनम कुमारी, पिता इंद्रदेव उरांव, ग्राम लावागड़ा थाना हेरहंज निवासी तथा 20 वर्षीयअनुज उरांव, पिता जगदीश उरांव, ग्राम डहु थाना टंडवा निवासी के रूप में की गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों युवक-युवती अपने दोस्तों के साथ शनिवार को बालू ग्राम में लगे जतरा मेला देखने गए थे। रात में वे पालही ग्राम में किसी रिश्तेदार के यहां ठहरे थे। रविवार सुबह घर लौटते समय पकरी गांव के मोड़ पर बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि अनुज नियंत्रण खो बैठा और सीधा सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े।

स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर संजय सिद्धार्थ ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया।

हादसे के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार ही इस दर्दनाक हादसे की मुख्य वजह रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित