लातेहार , अक्टूबर 06 -- झारखंड में लातेहार जिले के बरकाकाना - बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत टोरी शिवपुर रेल लाइन के किनारे स्थित चंदवा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी टोरी कोल साइडिंग के छह नंबर साइट पर अपराधियों ने दहशत मचाया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर रात के करीब वहां पहुंचे दो हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी की। साइडिंग में माल अनलोड करवा रहे गोपाल सिन्हा को लक्ष्य कर गोली मारी।

अपराधियों से बचकर भाग रहे गोपाल को गोली कमर के नीचे और जांघ के बीच लगी। कर्मी को गोली लगने और उसके कराहने की आवाज के बाद अपराधी बमबारी करते वहां से भाग गए।

घटना के बाद पास में मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य कर्मी वहां पहुंचे और अपराधियों की गोली से घायल कर्मी गोपाल को लेकर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र चंदवा पहुंचे। जहां मौजूद चिकित्सक डा. मनोज कुमार व स्वास्थयकर्मियों की टीम ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल गोपाल को रिम्स रेफर कर दिया। जानकारी के बाद चंदवा थाना पुलिस मामले की जांच करते अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई थी।

एनटीपीसी टोरी कोल साईडिंग में गोलीबारी की घटना की जिम्मेवारी सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल गैंग ने ली है। अमन साहू गैंग ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से घटना की जिम्मेवारी लेते कहा है कि टोरी में जो गोलीबारी और बमबारी की घटना हुई है उसकी जिम्मेदारी राहुल दुबे, अमन साहू लेता है। कहा है कि यह घटना सिर्फ रंजीत गुप्ता व सुमित चटर्जी तुम्हारे काम का पर्दा हटाने के लिए किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित