लातूर , अक्टूबर 06 -- महाराष्ट्र की लातूर पुलिस ने कुख्यात अपराधी शक्ति उर्फ योगेश अशोक गुरने और उसके गिरोह के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया है।
एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुये बताया कि शक्ति गुरने, इस्माइल शेख, किशोर मस्के, आकाश साकट और गिरोह में शामिल अन्य लोगों ने रंगदारी न देने पर अविनाश बोयने को औसा रोड पर देवगिरी बार में लोहे की छड़ों और कुर्सियों से कथित तौर पर पीटा था। इस संबंध में लातूर ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज है।
पुलिस ने जांच के दौरान हमले में इस्तेमाल की गयी लोहे की छड़ें बरामद की थी। इस गिरोह के खिलाफ लूट, रंगदारी, चोरी और जानलेवा हथियार से हमला करने के 11 गंभीर मामले दर्ज हैं। जांच के आधार पर पुलिस ने लातूर में विशेष मकोका अदालत के समक्ष आरोपियों के विभिन्न धाराओं में 860 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित