बैतूल , अक्टूबर 13 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की 11 सदस्यीय लाठी टीम राजस्थान के अलवर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लेने रवाना हो गई है। यह प्रतियोगिता 14 से 15 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें साउथ एशियन ट्रेडिशनल लाठी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा।
टीम इंडिया के कोच विनोद बुंदेले ने बताया कि बैतूल के खिलाड़ी एक लाठी, दो लाठी और लाठी प्रहार इवेंट्स में अपना कौशल दिखाएंगे। बालक वर्ग में यश सावनेर, हर्षित डहेरिया, पीयूष कुम्भारे, प्रमोद (मोनू) यादव और मनन यादव शामिल हैं, जबकि बालिका वर्ग में वंशिका बुंदेले, सुरेखा पंडाग्रे, निरल चढ़ोकार और सिद्धि प्रजापति टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
खिलाड़ियों को रवाना करने से पूर्व जय हनुमान व्यायाम शाला गंज में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला लाठी संघ के सचिव नरेंद्र शर्मा, व्यायाम शाला सचिव नरेश शर्मा, खलीफा पूरण लाल रायपुरे, कोच दीपक डहेरिया, वरिष्ठ खिलाड़ी रमेश भाटिया, व्यवस्थापक रवि मिश्रा और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
सभी ने खिलाड़ियों को उत्साहपूर्वक शुभकामनाएं दीं। बैतूल के नागरिकों और खेल प्रेमियों ने उम्मीद जताई है कि यह टीम शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेगी और भारतीय टीम में जगह बनाने का गौरव हासिल करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित