नयी दिल्ली , जनवरी 09 -- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बेंगलुरु स्थित केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) के एक संयुक्त निदेशक सहित दो आरोपियों को शुक्रवार को साढ़े नौ लाख रुपये की रिश्वत का लेन-देन करते हुए पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान सीपीआरआई बेंगलुरु के संयुक्त निदेशक राजाराम मोहनराव चेन्नू के आवास से 3.59 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है। सीबीआई को नकदी के साथ-साथ आभूषण और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं। अब तक की तलाशी में विदेशी मुद्रा सहित लगभग 3.76 करोड़ रुपये की कुल नकदी बरामद की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित