हनुमानगढ़ , जनवरी 05 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने लाखों रुपये की अवैध शराब तस्करी के मामले में वांछित ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने सोमवार को बताया कि राजस्थान के जालौर जिले में सांचौर के निवासी जबराराम बिश्नोई (30) को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पिछले वर्ष नवम्बर से तलाश थी।

उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में भारतमाला रोड पर मल्लडखेड़ा के पास 23 नवम्बर 2025 की रात को एक ट्रक से लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की गयी थी। उस मामले में चालक जबराराम ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया था। आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित