देहरादून , दिसम्बर 11 -- उत्तराखंड में "ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025" अभियान में देहरादून जिले में लाखों रुपए के अवैध मादक पदार्थ हेरोइन सहित एक नशा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपए है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून अजय सिंह ने गुरुवार को बताया कि थाना सहसपुर की टीम ने बुधवार रात जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पौंधा नदी की तरफ पीठ वाले कच्चे रास्ते पर एक संदिग्ध दो पहिया वाहन स्कूटी को रोका। स्कूटी सवार इनाम अली से तलाशी में पुलिस ने 7.88 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की । गिरफ्तार आरोपी इनाम अली पुत्र इस्लाम के खिलाफ थाना सहसपुर पर एनडीपीएस अधिनियम का मामला दर्ज किया गया। साथ ही, उसके द्वारा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित