देहरादून, नवम्बर 14 -- उत्तराखंड विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम ने देहरादून के थाना डोईवाला क्षेत्र से पुलिस टीम के साथ संयुक्त अभियान में लगभग 105 ग्राम अवैध हेरोइन सहित मादक पदार्थ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 31 लाख 50 हजार रुपए आंकी गयी है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत सिंह भुल्लर ने शुक्रवार को बताया कि एएनटीएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान में गुरुवार सुबह थाना डोईवाला क्षेत्र से अभियुक्त राहुल निवासी धर्मशा नगली, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को 105 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि अभियुक्त द्वारा पूछने पर बताया गया कि वह यह हेरोइन "बलाबला ऐप" के माध्यम से बरेली के राशिद नामक व्यक्ति से लेकर आया था। जिसे देहरादून के आसपास के क्षेत्र में कॉलेज के विद्यार्थियों एवं अन्य व्यक्तियों को छोटी-छोटी मात्रा में बेचता है।

श्री भुल्लर ने बताया कि नशा तस्कर को सम्बन्धित धाराओं में निरुद्ध कर आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित