रायसेन , दिसंबर 7 -- मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में 22 अप्रैल को हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अंतरजिला कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सुल्तानगंज पुलिस तथा एसडीओपी अनिल मौर्य के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में लाखों के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद हुए हैं।
शिकायतकर्ता शिक्षक योगेन्द्र सिंह राजपूत के घर उस समय चोरी हुई थी, जब वे प्रशिक्षण पर बाहर थे और उनकी पत्नी मायके गई हुई थीं। घर लौटने पर उन्होंने देखा कि ताले टूटे हैं और पेटी में रखे कीमती जेवरात गायब हैं।
पुलिस को 6 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर विदिशा जिले के निवासी पैतान पारदी और दीपेन्द्र को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। उनकी निशानदेही पर चार सोने की चूड़ियां, एक सोने का हार, एक अंगूठी सहित अन्य कीमती जेवरात बरामद किए गए, जिनकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित